Search This Blog

वैक्सिंग करने के बाद ना करें काम!

लड़कियां खूबसुरत दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करती। मेकअप, कपड़े, स्लीपर, वैक्सिंग सभी का विशेष ध्यान रखती हैं। वैक्सिंग के बिना लड़कियां टॉप या स्कर्ट पहना पसंद नहीं करती और पहन भी लेती है तो लोग ऐसे देखते हैं कि कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो। वैक्सिंग के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स आते हैं जिससे आप बिना दर्द के मिनटो में वैक्सिंग कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील हैं तो गर्म वैक्स और स्ट्रिप्स से आपको काफी प्रभाव पड़ सकता हैं। वैक्सिंग के कई प्रकार होते है जो आपकी त्वचा पर प्रभाव डालते हैं।

मॉस्चराइजर


वैक्सिंग करने के बाद आपकी त्वचा रूखी हो जाती हैं या यू कहें कि आपके शरीर पर मौजूद नमी गायब हो जाती हैं।



इसके लिए आपको लगातार हर रोज मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा पर रैशेज या पिंपल ना पड़ें।

व्यायाम


आपने भी वैक्सिंग कराई हैं तो 1 से 2 दिन तक व्यायाम ना करें। दरअसल वैक्सिंग के बाद आपके पोर्स खुल जाते हैं और व्यायाम करने के दौरान हमारे शरीर से पसीने के रूप में गंदगी निकलती हैं जो कि पोर्स में जा सकती हैं।



शावर का इस्तेमाल


वैक्सिंग के बाद आप नहाने के लिए मग की जगह शावर का इस्तेमाल करें। दरअसल वैक्सिंग के बाद ज्यादा पानी का उपयोग करना आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता हैं।

गरम पानी


वैक्सिंग करने के बाद आप कभी भी गरम पानी का उपयोग भूल कर भी ना करें। हमेशा हाथ- पैर धोने के लिए ठंड़े पानी का ही इस्तेमाल करें। गरम पानी से मुंहासे और पिंपल आने का खतरा रहता हैं।

स्क्रब


वैक्सिंग के तुरंत बाद स्क्रब कभी भी ना करें इससे आपकी त्वचा रुखी और बेजान हो सकती हैं। स्क्रब आपके शरीर की मृत त्वचा को बहार निकालती हैं लेकिन वैक्सिंग के दैरान आपकी डेड स्किन तभी निकल जाती हैं।

धूप से बचें


वैक्सिंग के बाद आप अपने हाथों और पैरों को कवर कर के रखें क्योंकि धूप से निकलने वाली किरणें आपकी त्वचा पर दाने निकल सकते हैं या फिर आप पिंपल का भी शिकार हो सकते हैं।



तेल का उपयोग ना करें


वैक्सिंग के बाद आप त्वचा रूखी हो जाने पर तेल का उपयोग ना करे इसकी जगह आप बॉडी मॉस्चराइजर ही लगाए।

No comments: